Monday, 24 August 2015

देश का दुर्भाग्य

कुछ मसलों पर राजनीतिक दलों में गजब की एकता देखने को मिलती है फिर चाहे वो सांसदों के भत्ते बढ़ाने को लेकर हो या RTI के दायरे से दूर रहने को लेकर हो .… अब भाई हम कितना भी मोदी-केजरी-राहुल के नाम पर धूम मचा लें पर ये सब वही करेंगे जिनसे इनके राजनीतिक हितों की रक्षा होती हो.... सुना है आरक्षण की माँग को लेकर गुजरात में पटेल समाज धरने पर बैठा है , पता नहीं उन्हें आरक्षण मिलेगा या नहीं पर एक बात तो साफ है की आगे ऐसे ही कई और आन्दोलन होंगे तब तक, जब तक या तो सब को अपने हिस्से का आरक्षण ना मिल जाये या आरक्षण खत्म ना हो जाये  ……… आखिर कब तक अंग्रेजों से सीखी हुई "फूट डालो और राज करो" वाली नीति चलेगी …
लोकतंत्र की बहुत बातें होती हैं मेरे देश में पर आज हर राजनेता की विरासत सम्हालने वाला उनके ही परिवार से है , ये उसी पुराने इतिहास की याद दिलाता है जब राजा की रियासत राजकुमार देखता था।  आज हर राजनेता के घर में राजकुमार है और गरीब का बेटा वही गरीबी की परम्परा आगे बढ़ाने को तैयार है। 

2 comments: