Saturday, 3 January 2015

कोई ख्वाब तूने भी सिरहाने छिपाया होगा....

कोई ख्वाब तूने भी सिरहाने छिपाया होगा,
एक राज तूने भी सबसे छिपाया होगा ,
याद तो तुझे भी होगा वो चेहरा,
जिसने तुझे  हंसने का हुनर सिखाया होगा .......

तेरी आँखों की चमक ने ,
रोशन किया होगा उसके मन का हर कोना ,
कभी उसकी बेरुखी ने तुझे रुलाया भी होगा ,
याद आज भी करता होगा वो तुझे,
तेरी बेफिक्र हँसी को उसने भुलाया न  होगा
एक सच उसने भी छिपाया होगा ,
शायद अपनी जिंदगी का स्याह पहलू न दिखाया होगा ,
आज वो दूर है तुझसे,
और शायद याद भी न करता हो तुझे ,
पर यकीं मान मेरा ,
तुझे चाह कर उसने किसी और को न चाहा होगा

2 comments: