Wednesday, 30 December 2015

मोहब्बत

मोहब्बत कब मिली है किसी को भीख में यहाँ ,
हक़ कुछ ऐसा है ये मेरा,
ना छीना जाता है ना छोड़ा जाता है।

Friday, 25 December 2015

Happiness

ख़ुशी है अपनों से खुशी बाँटना ,
ख़ुशी के बंधन में बंधना और बांधना ,
हुनर ये बहुत मुश्किल तो नहीं , 
बस जरुरी है अपने अहम को थामना। 

Wednesday, 16 December 2015

कलम

अक्सर शब्द रूठ जाते हैं,
कोशिश में उन्हें मनाने की,
कलम भी मायूस हो जाती है,
देखकर ये ज़िद खोखली। 

कलम समझती है ,
मेरी उत्तेजना ओर बेबसी,
और लिख देती है हर सच कागज पर,
जब-जब कोशिश करता हूँ ,
सच से मुँह मोड़ने की। 

Friday, 11 December 2015

Drops of nectar 2

मेरी शख्शियत मेरी चाहत की गुलाम तो नहीं,
तुम चाहो तो अच्छा समझ लो,
वरना बुरी ही सही। 
************************************************************
कैसी नाराजगी है तुम्हारी जो खत्म होती ही नहीं,
यहाँ जिंदगी खत्म हो रही है माफ़ी मांगते हुए 
*************************************************************

Tuesday, 1 December 2015

हार- जीत

यह समर अगर  है  हार - जीत का,
तो मैं किससे जीता किनसे हारा ,
हारा जिनसे कोई अफ़सोस नहीं 
वो जीत गये आगे उनकी इच्छा ,
जीता जिनको उनका रहूँ हमेशा, 
शायद यही है मेरी परीक्षा